पंजाब सरकार ने ड्रोन के जरिए बॉर्डर पार पाकिस्तान से आने वाले नशे पर लगाम कसने के लिए एंटी ड्रोन सिस्टम तैनात किया है. तरन तारण स्थित पुलिस लाइन परिसर में पंजाब के सीएम भगवंत मान और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने तीन एंटी ड्रोन सिस्टम को लॉन्च किया. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि ‘युद्ध नशे के विरुद्ध’ मुहिम के तहत पंजाब ने सीमा पार से नशे की तस्करी रोकने के लिए आर-पार की लड़ाई छेड़ दी है. उन्होंने कहा कि पंजाब देश का पहला राज्य है जिसने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एंटी-ड्रोन प्रणाली तैनात की है. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि सीमा सुरक्षा को मजबूत करने और ड्रोन-आधारित तस्करी रोकने के लिए अंतरराष्ट्रीय सीमा पर कुल 9 एंटी-ड्रोन सिस्टम स्थापित किए जाएंगे. इन यूनिटों पर 51.4 करोड़ रुपए खर्च होंगे