राजस्थान- हरियाणा बॉर्डर पर दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प, कई वाहन जलाए गए, भारी पुलिस तैनात

हरियाणा-राजस्‍थान के बॉर्डर पर एक बार फिर तनाव की खबरें हैं. बताया जा रहा है कि नूंह के गांव मुंडाका और राजस्थान के हाजीपुर गांव में मंगलवार को गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुए विवाद में दो समुदाय के बीच हिंसा हो गई है. बताया जा रहा है कि विवाद देखते ही देखते पत्थरबाजी, तोड़फोड़ और आगजनी शुरू हो गई. इस घटना में तीन लोगों के घायल होने की खबर है. यहां पर कुछ लोगों ने गाड़‍ियों को आग के हवाले कर दिया. नूंह जिले के गांव मुंडाका बॉर्डर पर मंगलवार को गाड़ी खड़ी करने को लेकर झगड़ा हो गया. इस घटना में चार लोग घायल हुए हैं जिन्‍हें प्राथमिक चिकित्सा दी गई थी. जानकारी मिलते ही तुरंत थाने की पुलिस पुलिस और प्रभारी मौके पर पहुंचे. नूंह पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए स्थिति को पूर्ण रूप से काबू किया. झगडे के बाद सड़क पर आवागमन में थोड़ी बाधा उत्पन्न हुई थी. इसे पुलिस ने संभालकर रोड को सुचारू तौर पर चालू करवाया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here