महाराष्ट्र से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. यहां एक कुएं से एक-एक कर 5 शव निकाले गए. मृतकों में 4 बच्चे तो एक करीब 35 साल का शख्स शामिल है. मौके पर पहुंची पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कुएं में एक शव होने की सूचना पर वहां पुलिस टीम पहुंची थी. लेकिन कुएं को शव से निकालने का जब काम शुरू हुआ तो एक-एक कर 5 शव निकले. इसे देखकर वहां मौजूद लोगों की भीड़ के साथ-साथ पुलिस टीम भी हैरान हो गई. फिर जब मृतक की पहचान हुई तब जाकर कारण समझ में आया.अहिल्यानगर के राहता तालुकी की घटनाघटना अहिल्यानगर के राहता तालुका की है. ये इलाका शिर्डी से करीब दस किलोमीटर की दूरी पर है. मृतकों के पहचान अरुण सुनील काले, पिता- उम्र 35, शिवानी अरुण काले, बेटी- 08 वर्ष, प्रेम अरुण काले, बेटा- 07 वर्ष, वीर अरुण काले, उम्र 06 वर्ष और कबीर अरुण काले, उम्र 05 वर्ष के रूप में हुई है.पति-पत्नी के विवाद के कारण आत्महत्याआशंका जताई जाती है कि पिता ने चार बच्चों को पहले कुएं में धकेला और फिर खुद भी कूदकर आत्महत्या कर ली. दिल दहलाने वाली इस घटना के पीछे पति-पत्नी विवाद को कारण बताया गया है. बताया जा रहा है कि पति-पत्नी में लंबे समय से विवाद चल रहा था.