दिल्ली से सटे गुरुग्राम से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां एक इमारत की पांचवीं मंजिल से गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के मुताबिक, मजदूर कथित तौर पर बिना किसी सुरक्षा उपकरण के पुताई करते समय नीचे गिर गया. पुलिस ने बताया कि सुशांत लोक पुलिस थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई और दो ठेकेदारों पर मामला दर्ज किया गया है.बिल्डिंग से गिरकर मजदूर की मौतमृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के कालेसर गांव के मूल निवासी अवधेश निषाद के रूप में की गई, जबकि घायल की पहचान रण विजय के रूप में हुई है. निषाद के भाई आकाश द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, घटना मंगलवार को हुई जब उसका भाई रण विजय के साथ सेक्टर 42 में एक इमारत की दीवार पर पुताई करने गया था.बिना सुरक्षा पुताई कर रहा था मजदूरआकाश ने अपनी शिकायत में कहा कि ठेकेदार अतुल ने इमारत की पुताई करने का ठेका लिया था और उसने आगे तवरेज आलम को ठेका दे दिया था. ठेकेदार अतुल और तवरेज आलम ने श्रमिकों को काम के दौरान सुरक्षा उपकरण उपलब्ध नहीं कराए, जिससे उनके भाई की मृत्यु हो गई.
