दिल्ली के वेलकम इलाके में देर रात फायरिंग की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. इस वारदात के बाद पूरे मौजपुर इलाके में दहशत फैल गई. जानकारी के मुताबिक, मौजपुर स्थित मिस्टर किंग लाउंज एंड कैफे में बुधवार देर रात अचानक गोलियों की आवाज गूंज गई, जिसमें एक 24 साल के युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान फैजान उर्फ फज्जी के रूप में हुई है, जो वेलकम इलाके का ही रहने वाला था. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है.पुलिस ने बताया कि यह वारदात 23 जनवरी की रात 10:28 बजे की है. पुलिस को गोलीबारी की सूचना मिलते ही वेलकम थाने की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने रेस्टोरेंट के भीतर गंभीर रूप से घायल फैजान को तुरंत जीटीबी अस्पताल पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
