मध्य प्रदेश के रीवा जिले से दिल दहला देने वाली एक घटना ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है. हैवानियत की हद कहेंगे कि एक बुजुर्ग के हाथों मफलर से बांधकर 4 किमीर तक सड़क पर घसीटा गया, जिससे 60 वर्षीय बुजुर्ग के शरीर पर छिल गए, उसके शरीर की हड्डियां बाहर आ गई. बुजुर्ग की हालत ऐसी थी कि किसी का भी दिल कांप जाए.बुजुर्ग का गुनाह सिर्फ इतना था कि वह दंबगों के पुकारने पर नहीं रूका. यह बात दबंगों को नागवार गुजरी. मोटरसाइकिल पर सवार दबंग युवकों ने सिमरिया मेला देखकर घर लौट रहे बुजुर्ग लक्ष्मण प्रजापति को सबक सिखाने के लिए फिर जो किया वो किसी का भी रूह कंपा देगा. जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा पीड़ित बुजुर्गरिपोर्ट के मुताबिक दंबगों की दरिंदगी से बुरी तरह घायल बुजुर्ग हुआ जहां अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है, उधर आरोपी चारो दबंग वारदात के बाद मुंबई भागने की फिराक में थे. अपने एक रिश्तेदार के घर छिपे नाबालिग समेत सभी 4 हैवानों को पुलिस ने गिरफ्तार फिलहाल सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है
