Home देश विपक्ष जब चर्चा ही नहीं कर रहा तो… थरूर ने फिर लिया...

विपक्ष जब चर्चा ही नहीं कर रहा तो… थरूर ने फिर लिया अलग स्टैंड, शुभांशु शुक्ला की जमकर तारीफ

सोमवार को विपक्षी पार्टियों ने अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला के अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर सफल मिशन और अंतरिक्ष क्षेत्र में भारत की प्रगति पर संसद में प्रस्तावित विशेष चर्चा में हिस्सा नहीं लिया. उन्होंने बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) समेत कुछ मुद्दों पर चर्चा की मांग करते हुए हंगामा किया, जिसकी वजह से सदन की कार्रवाई दिनभर के लिए स्थगित करनी पड़ी. हालांकि इस बीच शशि थरूर के इस मुद्दे पर रुख ने सभी का ध्यान खींचा. उन्होंने कहा कि भले ही विपक्ष इस विशेष चर्चा में शामिल नहीं हो रहा है, लेकिन वह शुभांशु शुक्ला के मिशन पर गर्व व्यक्त करना चाहते हैं.कांग्रेस नेता ने अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की उपलब्धि की जमकर सराहना की और कहा कि सभी भारतीयों को उनके हालिया मिशन पर गर्व है, जो मानव अंतरिक्ष उड़ान में भारत की महत्वाकांक्षाओं के एक शक्तिशाली प्रतीक के रूप में काम करेगा. उन्होंने कहा कि शुक्ला की ऐतिहासिक उड़ान ने नई पीढ़ी को विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग, गणित और अंतरिक्ष अध्ययन में करियर बनाने के लिए प्रेरित किया है, ये भारत के दीर्घकालिक अंतरिक्ष लक्ष्यों को बनाए रखने के लिए जरूरी है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version