भारत के साथ व्यापार समझौते (ट्रेड डील) को लेकर दौरे पर आए यूरोपीयन संघ के अध्यक्ष एंटोनियो लुइस सैंटोस दा कोस्टा ने भारत से अपने गहरे पारिवारिक और भावनात्मक जुड़ाव की बात कही है.दा कोस्टा ने कहा, ‘मैं यूरोपीय संघ का अध्यक्ष हूं, लेकिन साथ ही मैं एक ओवरसीज इंडियन सिटीजन भी हूं. इसलिए, आप समझ सकते हैं कि मेरे लिए इसका विशेष महत्व है. मुझे गोवा में अपनी जड़ों पर बहुत गर्व है, जहां से मेरे पिता का परिवार आया था. यूरोप और भारत के बीच का संबंध मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से बहुत मायने रखता है.’यह डील एक नए अध्याय की शुरुआत’यूरोपीय संघ के अध्यक्ष एंटोनियो लुइस सैंटोस दा कोस्टा ने कहा कि भारत और यूरोपीय संघ (EU) के संबंधों में आज एक नया और ऐतिहासिक अध्याय शुरू हुआ है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्हें गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया, जो उनके लिए सम्मान की बात थी.
