Home Uncategorized निलंबित अलंकार अग्निहोत्री को बरेली से बाहर भेजने पर हंगामा, कार के...

निलंबित अलंकार अग्निहोत्री को बरेली से बाहर भेजने पर हंगामा, कार के आगे लेटे समर्थक, बुलानी पड़ी PAC

यूजीसी के नए नियमों और सरकार की नीतियों के विरोध में इस्तीफा देने वाले निलंबित पीसीएस अधिकारी अलंकार अग्निहोत्री को लेकर बुधवार को बरेली में हंगामा हो गया. पूर्व सिटी मजिस्ट्रेट अग्निहोत्री को प्रशासन ने निजी वाहन से गोपनीय तरीके से शहर से बाहर भेजने की कोशिश की. जैसे ही उन्हें ले जाने की खबर फैली, रामपुर रोड पर उनके समर्थक जमा हो गए और गाड़ी के आगे लेटकर प्रदर्शन शुरू कर दिया. पुलिस से धक्कामुक्की भी की गई. बाद में पीएसी बुलाकर हालात काबू किए गए. अलंकार को बरेली से लखनऊ ले जाया गया है.UGC के नए नियमों को लेकर दिया इस्तीफा2019 बैच के पीसीएस अधिकारी अग्निहोत्री ने 26 जनवरी को सरकार की नीतियों खासकर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (उच्च शिक्षा संस्थानों में समता के संवर्द्धन हेतु) विनियम, 2026 का विरोध करते हुए सिटी मजिस्ट्रेट पद से इस्तीफा देकर चौंका दिया था. उन्होंने यूजीसी के नए नियमों को काला कानून बताते हुए आरोप लगाया कि इनसे कॉलेजों में अकादमिक माहौल खराब होगा, इन्हें तुरंत वापस लिया जाना चाहिए.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version