Home खास खबर भारत पर टैरिफ स्ट्राइक के लिए अपने ही देश में घिरे ट्रंप,...

भारत पर टैरिफ स्ट्राइक के लिए अपने ही देश में घिरे ट्रंप, जानें 10 बड़े अमेरिकी नेताओं ने कैसे खरी-खोटी सुनाई

भारत पर भारी भरकम टैरिफ लगाने को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप खुद अपने देश में भी निशाने पर हैं. अमेरिकी नेता, विश्लेषक, विशेषज्ञों से लेकर ट्रंप के अधिकारी रह चुके लोगों ने भी अलग-अलग समय पर उनके फैसले पर सवाल उठाए हैं. उनका कहना है कि ट्रंप ने ये एकतरफा टैरिफ लगाकर भारत के साथ दशकों में बनाए गए अमेरिकी संबंधों को खतरे में डाल दिया है. ट्रंप ने पहले 25 पर्सेंट टैरिफ लगाया था, जिसे बढ़ाकर 50 फीसदी कर दिया है. आइए बताते हैं कि किस नेता ने क्या-क्या कहा. भारतीय मूल की रिपब्लिकन नेता निक्की हेली ने कहा कि ट्रंप के टैरिफ की वजह से अमेरिका-भारत के संबंध टूटने के कगार पर हैं. एशिया में चीन के प्रभुत्व का मुकाबला करने के लिए अमेरिका को भारत की जरूरत है. अगर भारत के साथ 25 साल में बना भरोसा टूटता है तो यह एक रणनीतिक आपदा होगी. ​​​​​

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version