गाजा में हर रोज और भयावह मानवीय स्थिति के लिए जब पूरी दुनिया इजरायल और उसके प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को कटघरे में खड़ा कर रही है, तब अमेरिका खुलकर उसका साथ दे रहा है. अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इजरायल के लिए अपने दूसरे पार्टनर देशों के साथ रिश्ते को भी तिलांजली देने से परहेज करते नहीं दिख रहे हैं. अब इसी मुद्दे पर फ्रांस और अमेरिका के बीच के रिश्ते तल्ख होते दिख रहे हैं. फ्रांस ने पेरिस में मौजूद अमेरिकी राजदूत को तलब किया है. दरअसल अमेरिकी राजदूत चार्ल्स कुशनेर ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैंक्रो को लेटर लिखकर आरोप लगाया था कि फ्रांस ने यहूदी विरोधी भावना से निपटने के लिए पर्याप्त कदम नहीं उठाए हैं.व्हाइट हाउस ने इस मुद्दे पर तुरंत जवाब नहीं दिया है. अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता टॉमी पिगॉट ने रविवार शाम को कहा कि वह अपने राजदूत की टिप्पणियों पर कायम हैं. उन्होंने कहा, “राजदूत कुशनर फ्रांस में हमारे अमेरिकी सरकार के प्रतिनिधि हैं और उस भूमिका में हमारे राष्ट्रीय हितों को आगे बढ़ाने के लिए बहुत अच्छा काम कर रहे हैं.”खास बात है कि चार्ल्स कुशनेर एक रियल एस्टेट डेवलपर हैं और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दामाद जेरेड कुशनर के पिता हैं. यानी ट्रंप के समधी हैं. जेरेड ट्रंप के पूर्व व्हाइट हाउस वरिष्ठ सलाहकार हैं, जिनकी शादी ट्रंप की सबसे बड़ी बेटी इवांका से हुई है.