Home उत्तर प्रदेश इतनी गोलियां मारेंगे कि… यूपी के बीजेपी विधायक को धमकी, सीएम के...

इतनी गोलियां मारेंगे कि… यूपी के बीजेपी विधायक को धमकी, सीएम के लिए भी अपशब्द; जानें क्या है मामला

उत्तर प्रदेश में देवरिया सदर से बीजेपी विधायक शलभ मणि त्रिपाठी को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी मिली है. धमकी देने वाले ने कहा है कि इतनी गोलियां मारेंगे कि चिथड़े उड़ जाएंगे. धमकी देने वाले ने सीएम योगी आदित्यनाथ के बारे में भी आपत्तिजनक बातें लिखी हैं. इस मामले में पुलिस ने संज्ञान लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है. दरअसल, विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने कुछ दिन पहले देवरिया शहर से गोरखपुर जाने वाले मार्ग पर बने ओवरब्रिज के ठीक बराबर में बनी मजार को लेकर सवाल उठाए थे. दावा है कि ये मजार अवैध तरीके से बनाई गई है. इसी मुद्दे को लेकर उन्हें धमकी दी गई है.त्रिपाठी ने 25 जून को मुख्यमंत्री को दिए एक ज्ञापन में आरोप लगाया था कि मजार का अवैध रूप से बंजर भूमि, एक नाले और राष्ट्रीय राजमार्ग के एक हिस्से पर विस्तार किया गया है. त्रिपाठी ने सवाल उठाया कि स्वीकृत नक्शे के बिना रेलवे ओवरब्रिज के बराबर में निर्माण की अनुमति कैसे दी गयी?उनकी शिकायत पर कार्रवाई करते हुए प्रमुख सचिव (गृह) संजय प्रसाद ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को भूमि अभिलेखों का सत्यापन करने, अवैध पाए जाने पर अतिक्रमण हटाने और एक रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया था.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version