Home क्राइम ट्रंप की मौत की अफवाह कौन फैला रहा? अमेरिकी राष्ट्रपति ने खुद...

ट्रंप की मौत की अफवाह कौन फैला रहा? अमेरिकी राष्ट्रपति ने खुद बताया #TrumpIsDead में कितनी सच्चाई

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के स्वास्थ्य के बारे में अफवाहें सोशल मीडिया पर फैल गई हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर हैशटैग “TrumpIsDead” ट्रेंड कर रहा है. ऐसे में खुद ट्रंप ने सामने आकर अपना हाल बताया है. डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को अपने खुद के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में अपने ‘बिगड़ते’ स्वास्थ्य की अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि उन्होंने अपने जीवन में कभी भी इससे बेहतर महसूस नहीं किया है. ट्रंप ने एक पोस्ट पर रिप्लाई देते हुए यह लिखा. उस पोस्ट में इंटरनेट पर लोगों को “हास्यपूर्ण दोहरे मानदंड” रखने की आलोचना की गई थी.यह पोस्ट रूढ़िवादी टिप्पणीकार डीसी ड्रेनो ने डाला था जिसमें लिखा गया, “जो बाइडेन सार्वजनिक रूप से दिखे बिना कई दिनों तक रहे थे और मीडिया कहता था कि वह “तेज” और “अपने खेल में शीर्ष” हैं. जबकि इस बीच वह डायपर पहने हुए थे और झपकी ले रहे थे. वहीं राष्ट्रपति ट्रंप अमेरिकी इतिहास में किसी भी अन्य POTUS (राष्ट्रपति) की तुलना में सार्वजनिक रूप से अधिक घंटे काम करते हैं और अगर वह 24 घंटों के लिए गायब हो जाते हैं तो मीडिया भड़क जाता है. हास्यास्पद दोहरा मापदंड है यह.”

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version