अमेरिका में जींद के एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. 2022 में युवक डंकी रूट के जरिए करीब 45 लाख रुपए खर्च कर अमेरिका गया था. मृतक कपिल अमेरिका के एक स्टोर में सिक्योरिटी गार्ड के तौर पर काम करता था. कपिल की मौत से परिवार सदमे में है. परिवार के इकलौते बेटे की मौत से परिवार के लिए आर्थिक संकट भी खड़ा हो गया है और परिवार ने बेटे का शव लाने के लिए सरकार से आर्थिक मदद करने की मांग की है. मृतक कपिल के पिता ईश्वर ने बताया कि कपिल को परिवार ने बड़ी मुश्किल से 45 लाख रुपए इकट्ठे कर डंकी रूट से अमेरिका भेजा था. कपिल की मौत के बाद अब परिवार में दो बेटियों के अलावा माता पिता हैं. कपिल का जन्म 22 मई 2000 को हुआ था.