धाकड़ लड़की’ ने अकेले ही चोर की निकाली हवा, देख लोग बोले- क्या चोर बनेगा रे तू

अक्सर चोर महिलाओं को कमजोर समझकर आसान निशाना बनाना चाहते हैं, लेकिन कभी-कभी हालात उल्टे पड़ जाते हैं और वही महिला चोर पर भारी पड़ जाती है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे ताज़ा वीडियो में भी ऐसा ही नज़ारा देखने को मिला, जहां एक महिला ने चोरी की कोशिश करने वाले शख्स को अकेले ही धराशायी कर दिया.रेस्टोरेंट में हुआ हाई-वोल्टेज ड्रामा (Woman Beats Thief Solely)यह घटना कोस्टा रिका के एक रेस्टोरेंट की है. महिला नाश्ते का बिल भर रही थी, तभी अचानक एक चोर पीछे से आया और उसका बैग छीनने लगा, लेकिन महिला ने तुरंत समझदारी दिखाई और पलभर में चोर को जमीन पर गिरा दिया. लोग यह देखकर हैरान रह गए कि एक नाज़ुक दिखने वाली महिला इतनी ताकत और सूझबूझ दिखा सकती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here