Home उत्तर प्रदेश गाजीपुर में बीजेपी कार्यकर्ता मौत मामले में नपे पुलिसकर्मी, 6 सस्पेंड और...

गाजीपुर में बीजेपी कार्यकर्ता मौत मामले में नपे पुलिसकर्मी, 6 सस्पेंड और 5 लाइन हाजिर

गाजीपुर में पुलिस की पिटाई से बीजेपी कार्यकर्ता की मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है. नोनहरा थाने में हुई इस घटना के बाद पुलिस अधीक्षक ने बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी समेत छह पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है, जबकि पांच अन्य को लाइन हाजिर किया गया है. मृतक कार्यकर्ता सियाराम उपाध्याय की मौत के बाद इलाके में तनाव का माहौल है और मामले की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए हैं. बीजेपी कार्यकर्ता की मौत से लोग काफी आक्रोशित थे और पुलिसवालों पर कार्रवाई की मांग को लेकर अड़े हुए थे.बलिया से सटे गाजीपुर जिले के नोनहरा थाना परिसर में मंगलवार की रात धरना दे रहे थे. इस धरने के दौरान लोगों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. इस लाठीचार्ज में एक बीजेपी क घायल हुए बीजेपी एक कार्यकर्ता की कल मौत हो गई. थाने में पुलिस के लाठीचार्ज के दौरान घायल बीजेपी कार्यकर्ता की मौत के बाद लोगों में आक्रोश है. इस मामले में पुलिस पर आरोप है कि पुलिस ने रात में धरना दे रहे प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज कर दिया. जिसमें बीजेपी कार्यकर्ता घायल हो गए, जबकि एक कार्यकर्ता सिया राम उपाध्याय को गंभीर चोटे आईं. जिसके बाद उसकी मौत हो गई. पुलिस के लाठीचार्ज का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version