Home Uncategorized सिर पर बेसबॉल कैप, आंखों पर चश्मा… चार्ली कर्क हत्याकांड में FBI...

सिर पर बेसबॉल कैप, आंखों पर चश्मा… चार्ली कर्क हत्याकांड में FBI को इस संदिग्ध की तलाश, नई तस्वीरें जारी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के करीबी सहयोगी, राइटविंग युवा एक्टिविस्ट और इन्फ्लुएंसर चार्ली कर्क की सरेआम हत्या ने पूरे अमेरिका को सन्न कर दिया है. भले मामले की जांच कर रही FBI ने हत्‍यारे की राइफल बरामद कर ली है लेकिन हत्यारा अभी भी पकड़ से बाहर है. अब FBI ने उस संदिग्ध शूटर की नई तस्वीरें जारी की हैं. ये तस्वीरें किसी CCTV फुटेज से ली गई लगती हैं. इसमें बेसबॉल कैप और धूप का चश्मा पहने एक युवक एक इमारत की सीढ़ी पर जाता दिख रहा है.FBI के साल्ट लेक सिटी ऑफिस ने गुरुवार, 12 अगस्त (अमेरिकी समयानुसार) को तस्वीरें शेयर करते हुए X पर लिखा, “हम यूटाह वैली यूनिवर्सिटी में चार्ली कर्क की घातक गोलीबारी के संबंध में संदिग्ध इस व्यक्ति की पहचान करने में जनता की मदद मांग रहे हैं.”अधिकारियों के अनुसार, संदिग्ध एक कॉलेज-आयु वर्ग का व्यक्ति है. FBI ने कर्क की हत्या के लिए जिम्मेदार व्यक्ति की पहचान और गिरफ्तारी के लिए जानकारी देने वाले को 100,000 डॉलर तक के इनाम की घोषणा की है.चार्ली कर्क की कैसे हुई हत्या?31 साल के कर्क बुधवार (अमेरिकी समय) को यूटाह वैली यूनिवर्सिटी में एक इवेंट के दौरान सवालों का जवाब दे रहे थे, तभी उनपर गोली चली. इससे वहां मौजूद लोगों में दहशत फैल गई. कर्क को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी मृत्यु हो गई. सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में देखा जा सकता है कि कर्क गोलीबारी से ठीक पहले दर्शकों के एक सवाल का जवाब दे रहे थे.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version