बिहार में भले विधानसभा चुनाव होने में अभी कुछ महीने का समय हो लेकिन राजनीतिक पार्टियों ने अपनी तैयारियां अभी से ही शुरू कर दी है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा आज (शनिवार को) बिहार दौरे पर हैं. जेपी नड्डा का यह दौरा विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी की रणनीति को धार देने वाला माना जा रहा है. अपने इस दौरे के दौरान जेपी नड्डा पार्टी के बड़े नेताओं और मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे और उन्हें आगामी चुनाव के लिए जीत का मंत्र देंगे. सुबह ग्यारह बजकर दस मिनट पर वे पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां पार्टी कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे. एयरपोर्ट से निकलने के बाद नड्डा एक निजी कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद दोपहर दो बजकर पंद्रह मिनट पर वे छपरा के लिए रवाना होंगे, जहां अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.शाम को चार बजकर पैंतालीस मिनट पर जेपी नड्डा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनके आवास पर मुलाकात करेंगे.