दिशा पाटनी के बरेली वाले घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस ने सुरक्षा मुहैया कराई है. गैंगस्टर रोहित गोदारा गैंग इस हमले की जिम्मेदारी ली और सनातन धर्म के खिलाफ बोलने को इसका कारण बताया है. वहीं इस मामले में दिशा पाटनी के पिता जगदीश सिंह पाटनी की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि वे लोग सनातन धर्म को श्रद्धा से मानने वाले लोग हैं. उनकी बेटी खुशबू पाटनी का बयान तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है.जगदीश सिंह पाटनी ने घटना के बारे में बताया कि फायरिंग से हम सब दहशत में थे. मेरी नींद भी खुल गई थी. बाहर आने की कोशिश भी की थी, जैसे तैसे आड़ लेकर हम बचे. 8-10 राउंड फायरिंग की गई थी. उन्होंने कहा, ‘ये योगी जी का ये प्रदेश है. इस तरह की गुंडागर्दी पर पूरी लगाम लगाई जाए.