मुंबई पुलिस की एंटी-नार्कोटिक्स सेल (ANC) की बांद्रा यूनिट को बड़ी सफलता मिली है. टीम ने 26 साल की कायनात शेख को गिरफ्तार किया है, जिस पर शहर में सक्रिय ड्रग सप्लाई नेटवर्क की मास्टरमाइंड होने का आरोप है. पुलिस के मुताबिक, कायनात अपने भांजे अदनान शेख के साथ मिलकर ड्रग्स की डिलीवरी के लिए पोर्टर सर्विस का इस्तेमाल करती थी, जिससे किसी को शक न हो.जमीर बोका से कनेक्शनजांच में सामने आया है कि यह पूरा गिरोह फरार गैंग लीडर जमीर अहमद अंसारी उर्फ जमीर बोका के इशारों पर चल रहा था. पुलिस का मानना है कि कायनात की गिरफ्तारी से बोका तक पहुंचने में मदद मिलेगी