अमेरिका में कोई इंसान 30 साल रहने के बाद अवैध पाया जाए और उसे हिरासत में ले लिया जाए. भले यह बात पहली नजर में चौंकाती हो लेकिन अमेरिका के कैलिफोर्निया में ठीक यही हुआ है. कैलिफोर्निया में एक 73 वर्षीय सिख महिला को इमिग्रेशन अधिकारियों ने उस समय हिरासत में ले लिया, जब वह अमेरिकी एजेंसी के साथ रेगुलर चेक-इन के लिए गई थीं. इसका उनके परिवार और समुदाय के सदस्यों के बीच विरोध हो रहा है और इससे चिंताएं पैदा हो गईं.एक नॉन-प्रॉफिट न्यूज पोर्टल, बर्कलेसाइड की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि हरजीत कौर 30 से अधिक वर्षों से नॉर्थ कैलिफोर्निया के पूर्वी खाड़ी में रह रही हैं. उनको आव्रजन और सीमा शुल्क प्रवर्तन (ICE) अधिकारियों ने इस सप्ताह की शुरुआत में एक नियमित जांच के दौरान हिरासत में लिया था.