Home खास खबर पंजाब समेत सभी बाढ़ पीड़ितों को देंगे PM फसल बीमा योजना का...

पंजाब समेत सभी बाढ़ पीड़ितों को देंगे PM फसल बीमा योजना का पूरा लाभ, शिवराज का ऐलान

केंद्रीय कृषि मंत्रालय ने वर्ष 2025-26 के लिए 362.50 मिलियन टन उत्पादन का लक्ष्य निर्धारित किया है. दिल्ली में ‘राष्ट्रीय कृषि सम्मेलन-रबी अभियान -2025′ में दो दिन तक केंद्र और राज्य सरकारों के प्रतिनिधियों के बीच हुई विस्तृत चर्चा के बाद ये लक्ष्य तय किया गया. इसका ऐलान करते हुए कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को कहा, “राष्ट्रीय कृषि सम्मेलन-रबी अभियान- 2025′ में वर्ष 2025-26 के लिए 362.50 मिलियन टन उत्पादन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जबकि यह आंकड़ा पिछले वर्ष 341.55 मिलियन टन का था.”कृषि मंत्रालय के मुताबिक, धान, गेहूं, मक्का, मूंगफली और सोयाबीन जैसी प्रमुख फसलों में रिकॉर्ड उत्पादन दर्ज किया गया है. इसकी वजह से देश का कुल खाद्यान्न उत्पादन भी बढ़ गया है. शिवराज सिंह चौहान के मुताबिक, “देश का कुल खाद्यान्न उत्पादन वर्ष 2024-25 में 353.96 मिलियन टन तक पहुंच गया है, जो पिछले वर्ष के मुकाबले 21.66 मिलियन टन (6.5%) अधिक है। धान, गेहूं, मक्का, मूंगफली व सोयाबीन जैसी प्रमुख फसलों में रिकॉर्ड उत्पादन दर्ज किया है. निर्धारित लक्ष्य 341.55 मिलियन टन से यह 12.41 मिलियन टन अधिक है”.बाढ़ का खेती-किसानी पर असर!केंद्रीय कृषि मंत्री ने बाढ़ प्रभावित राज्यों की स्थिति को लेकर भी चर्चा की और कहा कि सरकार की तरफ से पीड़ितों की मदद के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि बाढ़ के कारण कुछ राज्य विशेष रूप से प्रभावित हुए हैं, जिसमें पंजाब, हिमाचल, जम्मू, उत्तराखंड, हरियाणा असम शामिल हैं. इन राज्यों में मदद के लिए कोई कमी नहीं रखी जाएगी.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version