Home खास खबर केजरीवाल को बंगला देने में देरी पर हाईकोर्ट ने तलब की आवंटन...

केजरीवाल को बंगला देने में देरी पर हाईकोर्ट ने तलब की आवंटन पॉलिसी और वेटिंग लिस्ट

दिल्ली हाईकोर्ट ने आम आदमी पार्टी के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सरकारी आवास आवंटित न करने के मामले में गुरुवार को केंद्र सरकार को फटकार लगाई. अदालत ने कहा कि केंद्र का रवैया सबके लिए एक जैसा होना चाहिए. जस्टिस सचिन दत्ता ने सुनवाई के दौरान कहा कि आवास का आवंटन एक पारदर्शी प्रणाली के तहत होना चाहिए. आवंटन नीति, वेटिंग लिस्ट तलब की दिल्ली हाईकोर्ट ने आवास मंत्रालय (MoHUA) को निर्देश दिया कि वह सरकारी आवास आवंटन से जुड़ी मौजूदा नीति, वर्तमान प्रतीक्षा सूची को लेकर हलफनामा दाखिल करे. साथ ही, मंत्रालय के संयुक्त सचिव और संपदा निदेशालय के निदेशक को अगली सुनवाई पर हाजिर रहने का आदेश दिया है. मामले की अगली सुनवाई 25 सितंबर को होगी.दरअसल अरविंद केजरीवाल ने अपने लिए घर के तौर पर 35, लोधी एस्टेट स्थित बंगले का सुझाव दिया था. इस बंगले में पहले बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती रहती थीं. आप के वकील राहुल मेहरा ने अदालत को बताया कि पार्टी ने यह आवास केजरीवाल को देने का प्रस्ताव रखा था. केंद्र पर टालमटोल का आरोप लगायाएडवोकेट मेहरा ने आगे कहा कि केंद्र सरकार ने शुरुआत में केजरीवाल के इस सुझाव पर निर्देश लेने के लिए समय मांगा, लेकिन बाद में बार-बार उनकी अनुपलब्धता का हवाला देकर सुनवाई टालने की कोशिश की. 4 और 12 सितंबर को हुई सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार ने लगातार देरी की और आखिरकार वह बंगला केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी को आवंटित कर दिया गया.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version