Home खास खबर ट्रंप ने UNGA में दोहराई फिर वही बात, भारत-पाक समेत 7 युद्ध...

ट्रंप ने UNGA में दोहराई फिर वही बात, भारत-पाक समेत 7 युद्ध खत्म किए

अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को संयुक्त राष्‍ट्र महासभा (UNGA)को संबोधित किया. दोबारा सत्ता में आने के बाद यह इस संगठन में उनका पहला संबोधन था. अपने संबोधन में ट्रंप ने कई बाताों का जिक्र किया और इनमें एक था सात महीने, सात युद्धों को खत्‍म करने का श्रेय लेना. ट्रंप ने इस दौरान ईरान-इजरायल युद्ध को खत्‍म करने के साथ ही भारत-पाकिस्‍तान युद्ध को रोकने का श्रेय भी लिया. ट्रंप ने सात युद्धों को खत्‍म करने के अपने दावे को तो दोहराया ही साथ ही साथ संयुक्त राष्‍ट्र की आलोचना भी की. उन्‍होंने कहा कि इन युद्धों को खत्‍म करने में उन्‍हें यूएन से कोई मदद नहीं मिली. ट्रंप ने कहा, ‘संयुक्त राष्‍ट्र अपनी क्षमता के अनुरूप काम करने के करीब भी नहीं पहुंच रहा है.’ मैंने रुकवाया युद्ध’ ट्रंप ने मंगलवार को फिर कहा कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध को रोका था. यूएनजीए के 80वें सत्र के लिए इकट्ठा वर्ल्‍ड लीडर्स के सामने संयुक्त राष्ट्र के मंच से अपने इस दावे को दोहराया. उन्‍होंने कहा, ‘सिर्फ सात महीनों में, मैंने सात ऐसे युद्धों का खत्‍म किया जिनकी किसी ने कल्‍पना भी नहीं की थी.’ उन्होंने आगे कहा, ‘ये अकल्पनीय हैं और कुछ तो 31 साल से चल रहे थे. उनमें से दो, 31, 31 साल तक चले. एक 36 साल का था, एक 28 साल का था,’ ट्रंप ने अमेरिकी राष्‍ट्रपति के तौर पर अपने दूसरे कार्यकाल में संयुक्त राष्ट्र के मंच से विश्व नेताओं को अपने पहले संबोधन में कहा

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version