अप्रत्याशित बारिश ने कोलकाता और आसपास के 6 ज़िलों में भयंकर कोहराम मचाया है. भारत मौसम विभाग के Regional Meteorological Centre, Kolkata द्वारा जारी ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक 22 सितंबर को सुबह 08:30 बजे से 23 सितम्बर को सुबह 08:30 के बीच कोलकाता में कुल 251.5 mm बारिश रिकॉर्ड की गयी जो लम्बी अवधि के औसत (Long Period Average) से 2663% ज्यादा है.पड़ोस के हावड़ा में इन चौबीस घंटों में लम्बी अवधि के औसत से 1006% ज़्यादा बारिश रिकॉर्ड की गयी है. 1 सितंबर से 22 सितंबर के बीच, कोलकाता में 178.6 मिमी बारिश हुई, जो इस अवधि के दौरान सामान्य 213.7 मिमी से 16 प्रतिशत कम है. जबकि कल सुबह 8.30 बजे से आज सुबह 8.30 बजे के बीच, सिटी ऑफ जॉय में 251.5 mm बारिश हुई, इसमें से अधिकांश रात के कुछ घंटों में हुई.