Home Uncategorized विजय की रैली में हुई 3 बड़ी चूक, क्‍या यही बनीं 39...

विजय की रैली में हुई 3 बड़ी चूक, क्‍या यही बनीं 39 मौतों की वजह?

चेन्नई से लगभग 400 किलोमीटर दूर करूर (karur stampede) में एक्‍टर एवं राजनेता विजय की रैली में मची भगदड़ में आठ बच्चों समेत 39 लोगों की मौत हो गई. रैली में भगदड़ की वजह क्‍या है? यह अभी साफ नहीं हो पाया है, लेकिन विजय की रैली के दौरान कई ऐसी चूक हुईं, जिन्‍हें इस भगदड़ का कारण माना जा रहा है. पुलिस की जांच भी इसके इर्दगिर्द ही घूम रही है. बताया जा रहा है कि भारी संख्या में समर्थक दोपहर में ही इकट्ठा होने शुरू हो गए थे. ये भी टीवीके नेता व फिल्म कलाकार की एक झलक पाने के लिए घंटों से इंतजार कर रहे थे. विजय इस रैली में लगभग 7 घंटे देरी से पहुंचे. इस देरी को भी भगदड़ का एक कारण बताया जा रहा है. आइए आपको बताते हैं कि विजय की रैली में ‘मौत की भगदड़’ से पहले क्‍या-क्‍या चूक हुईं.विजय की पार्टी ने इस रैली के साथ-साथ एक्‍टर के रोड शो के लिए भी इजाजत मांगी थी. लेकिन प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर शोड शो की इजाजत देने से मना कर दिया था. लेकिन विजय ने रैली स्‍थल तक पहुंचने का जो रास्‍ता चुना, वो किसी रोड शो से कम नहीं था. पुलिस ने बताया कि रोड शो पर प्रतिबंध के बावजूद, विजय का कार्यक्रम स्थलों तक पहुंचना लगभग रोड शो में बदल गया था. विजय जब रैली स्‍थल पर जा रहे थे, तो सैकड़ों कार्यकर्ता उनके काफिले में शामिल हो गए. इसके अलावा हजारों की संख्‍या में लोग भी वहां मौजूद थे. इतनी बड़ी संख्‍या में लोग इस कार्यक्रम में पहुंचेंगे, इसका अंदाजा भी पुलिस ने नहीं लगाया था. विजय की यह बड़ी चूक भगदड़ का एक कारण हो सकती है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version