विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को अपनी कनैडियन समकक्ष अनिता आनंद से मुलाकात की. यह मुलाकात न्यूयॉर्क में हुई जहां पर दोनों के बीच भारत और कनाडा के बीच राजनयिक संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा हुई. जयशंकर ने इस मीटिंग को लेकर एक्स पर पोस्ट किया. आपको बता दें कि साल 2023 में दोनों देशों के बीच संबंध काफी बिगड़ गए थे. हाल ही में भारत ने कनाडा में अपने हाई कमिश्नर को नियुक्त किया है तो वहीं कनाडा ने भी यही कदम उठाया है. एस जयशंकर ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘कनाडा की विदेश मंत्री अनिता आनंद के साथ आज सुबह न्यूयॉर्क में एक अच्छी मुलाकात हुई.’ उन्होंने आगे लिखा, ‘संबंधों के पुनर्निर्माण के लिए उच्चायुक्तों की नियुक्ति स्वागत योग्य है. आज इस संबंध में आगे के कदमों पर चर्चा हुई.’ इसके साथ ही जयशंकर ने अपनी इसी पोस्ट में बताया कि उन्होंने कनाडा की विदेश मंत्री को भारत आने के लिए आमंत्रण दिया है और अब वह उनका स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं. दोनों नेताओं की मुलाकात संयुक्त राष्ट्र महासभा (उंगा) के 80वें सत्र से इतर हुई.