अमेरिका में एक और भारतीय मूल के व्यक्ति की हत्या कर दी गई है. पिछले सप्ताह अमेरिका के पिट्सबर्ग में भारतीय मूल के मोटल (इसे छोटा होटल समझें) मैनेजर की प्वाइंट ब्लैंक रेंज से गोली मारकर हत्या की गई. स्थानीय मीडिया में छपी रिपोर्ट के अनुसार, रॉबिन्सन टाउनशिप में पिट्सबर्ग मोटल के मैनेजर, 51 वर्षीय राकेश एहागाबन रोड पर चल रहे विवाद को रोकने के लिए बाहर निकले थे, तभी एक व्यक्ति ने उनके सिर में गोली मार दी.घटना शुक्रवार, 3 अक्टूबर की है. पुलिस ने कहा कि हत्या का आरोपी 37 साल का स्टेनली यूजीन वेस्ट है. राकेश ने मोटल के बाहर एक कथित विवाद में हस्तक्षेप करने का प्रयास किया. आरोप है कि उस समय स्टेनली यूजीन ने उन्हें गोली मार दी.