कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने अपने ही अंदाज में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर नोबेल पुरस्कार को लेकर तंज कसा है. सिंघवी ने एक चुटीले अंदाज के जरिये वेनेजुएला की नेता मारिया कोरीना माचाडो को नोबेल शांति पुरस्कार मिलने पर मजेदार टिप्पणी की है. राज्यसभा सांसद सिंघवी का यह तंज ऐसे मौके पर आया है जब ट्रंप के समर्थक यह दावा कर रहे थे कि इस साल वे नोबेल शांति पुरस्कार के प्रमुख दावेदारों में शामिल हैं. सिंघवी ने एक्स में एक पोस्ट लिखी जो कुछ इस तरह से है, ‘थोड़े लाइट मूड में… पहले से चेतावनी दे रहा हूं कि यह एक ‘poor joke (PJ)’ है… लेकिन मानना पड़ेगा, थोड़ा विटी तो है.’ इसके बाद उन्होंने लिखा, ‘ट्रंप: अगर मुझे नोबेल पीस प्राइज नहीं दिया तो मैं दुनिया में तहलका मचा दूंगा. नोबेल कमेटी: Machado.’