वर्ल्ड समिट के मंच पर नजर आए. जहां उन्होंने अपने निजी जीवन से जुड़े कई राज खोले. ऋषि सुनक ने ऐसी-ऐसी बातें बताई, जिससे यह साबित होती है कि वो भारत से दूर होने के बाद भी पक्के इंडियन हैं. दरअसल ऋषि सुनक ने बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री पद की शपथ गीता पर ली. उनके दफ्तर में भगवान गणेश की मूर्ति भी है. ऋषि सुनक ने दिवाली की शॉपिंग के बारे में मिठाई, जलेबी, कुल्फी की खरीदारी के बारे में बताया. भारत में पैदा हुआ था, इसके बाद मैं ब्रिटेन पहुंचा. मैं हिंदू धर्म को मानने वाला हूं. मैं ब्रिटेन का पीएम बना. तब मैंने भागवत गीता की शपथ ली. अब मैं ब्रिटेन का सांसद हूं. मैं अगर कहूं तो मेरे लिए दोनों देशों के बीच का रिश्ता काफी अहम है.