बिहार विधानसभा चुनाव के बीच महागठबंधन और झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के बीच दरार पड़ गई है. JMM ने खुद को बिहार विधानसभा चुनाव से पूरी तरह अलग कर लिया है. JMM ने इसके लिए राजद और कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है. झारखंड में सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा ने ऐलान किया है कि वह बिहार में विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेगी. पार्टी ने महागठबंधन के सहयोगी दलों राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. इन दोनों दलों पर राजनीतिक साजिश का आरोप लगाते हुए पार्टी ने कहा है कि वह आने वाले दिनों में इस गठबंधन पर फिर से विचार करेगी. इससे साफ हो गया है कि महागठबंधन में दरार पड़ चुकी है और इसका आने वाले समय में असर पड़ेगा.झारखंड के मंत्री बोले- कांग्रेस-RJD के अलायंस का रिव्यू करेंगेझारखंड मुक्ति मोर्चा के मंत्री सुदिव्य कुमार ने कहा कि उनकी पार्टी झारखंड में कांग्रेस और RJD के साथ अलायंस का रिव्यू करेगी और इस राजनीतिक धूर्तता का जवाब देगी. उन्होंने आरोप लगाया कि झारखंड की भावनाएं आहत की गई है.मंत्री सुदिव्य कुमार ने कहा, JMM को चुनाव लड़ने से रोकने के लिए RJD और कांग्रेस ज़िम्मेदार हैं. JMM इसका करारा जवाब देगी और RJD और कांग्रेस के साथ अपने अलायंस का रिव्यू करेगी.