दिल्ली सरकार ने मंगलवार को IIT-कानपुर के सहयोग से दो ‘क्लाउड-सीडिंग’ परीक्षण किए. इन परीक्षणों के बाद नोएडा और ग्रेटर नोएडा में मामूली बारिश दर्ज की गई. हालांकि, दिल्ली में कोई बारिश नहीं हुई. दिल्ली में ये परीक्षण बुराड़ी, उत्तरी करोल बाग, मयूर विहार सहित दिल्ली के कई हिस्सों में किए गए. दिल्ली सरकार द्वारा कराए गए क्लाउड सीडिंग को लेकर अब राजनीति भी शुरू हो गई है. इन सब के बीच दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने बुधवार को आम आदमी पार्टी (AAP) पर एक बड़ा हमला किया है. उन्होंने बुधवार को कहा कि AAP भाजपा सरकार की सफलता से ‘ईर्ष्या’ कर रहे हैं.मनजिंदर सिंह सिरसा ने बुधवार को कहा कि दिल्ली में कृत्रिम बारिश (क्लाउड-सीडिंग) परीक्षण सफल रहे हैं. उन्होंने इस दौरान विपक्ष में बैठी आम आदमी पार्टी (AAP) की आलोचना भी की है. सिरसा ने कहा कि पिछली सरकार ने भी यह परीक्षण करने की कोशिश की थी, लेकिन वे असफल रहे.
