Home खास खबर दिल्ली में इंटरनेशनल ड्रग रैकेट का भंडाफोड़, पूर्व कस्टम अफसर गिरफ्तार; ₹27...

दिल्ली में इंटरनेशनल ड्रग रैकेट का भंडाफोड़, पूर्व कस्टम अफसर गिरफ्तार; ₹27 करोड़ का हाइड्रोपोनिक गांजा बरामद

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग गिरोह का भंडाफोड़ किया है. इस गिरोह का नेटवर्क भारत, थाईलैंड और दुबई तक फैला हुआ था. इस मामले में मुख्य आरोपी एक पूर्व कस्टम विभाग का अधिकारी है. आरोपी रोहित कुमार शर्मा उर्फ रोबिट, जो पहले सेंट्रल बोर्ड ऑफ इंडायरेक्ट टैक्सेज एंड कस्टम्स (CBIC) में इंस्पेक्टर था को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के पास से 21.512 किलो ‘हाइड्रोपोनिक मारिजुआना’ बरामद हुई है. इसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब ₹27.24 करोड़ रुपये है. पुलिस ने ₹44.42 लाख नकद भी जब्त किए हैं, जो ड्रग की बिक्री से कमाए गए थे. आरोपी से एक SUV और एक स्कूटी भी बरामद की गई है. दिल्ली क्राइम ब्रांच ने ऑपरेशन 13 और 14 अक्टूबर की रात चलाया. जिसमें सूचना मिली थी कि जनक सिनेमा के पास ड्रग की बड़ी खेप पहुंचने वाली है. क्राइम ब्रांच की टीम ने वहां जाल बिछाकर आरोपी को पकड़ लिया. क्राइम ब्रांच की पूरी कार्रवाई इंस्पेक्टर मन सिंह, अरविंद सिंह और सुंदर गौतम की देखरेख में हुई. इसे एसीपी संजय कुमार नागपाल की निगरानी में अंजाम दिया गया है. ‘हाइड्रोपोनिक मारिजुआना’ बहुत महंगी और ताकतवर किस्म की गांजा होता है. इसमें THC की मात्रा 30–40% होती है, जबकि सामान्य गांजा में सिर्फ 3–4% होती है. इसे ‘Ocean-Grown Weed’ या ‘OG Weed’ भी कहा जाता है. इसे खासतौर पर थाईलैंड में हाइड्रोपोनिक तकनीक से उगाया जाता है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version