भारतीय वायुसेना की फाइटर पायलट शिवांगी सिंह देश के लिए बेहद खास हैं. वो देश की पहली महिला पायलट हैं जिन्होंने राफेल फाइटर जेट उड़ाया है. शिवांगी ने मिग-21 बाइसन को भी उड़ाया है. वह भारतीय वायुसेना की काफी खास महिला अधिकारियों में शामिल हैं, जिनके पास राफेल जैसे अति उन्नत फाइटर जेट उड़ान का अनुभव है. शिवांगी का एक और सपना है वो एस्ट्रोनॉट बनना चाहती हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो अंतरिक्षयात्री बनना चाहती हैं. उन्होंने कहा कि उम्मीद करती हूं ऐसा होगा. बचपन से ही फाइटर पायलट बनने का सपना 15 मार्च 1995 को वाराणसी में पैदा हुईं शिवांगी बचपन से ही फाइटर पायलट बनना चाहती थीं. वह दिल्ली स्थित एयर फोर्स म्यूजिम आकर यहां फाइटर प्लेन देखकर काफी रोमांचित हुई थीं. इसके बाद से ही वो फाइटर पायलट बनने का सपना देखने लगीं. बीएचयू में अपने पढ़ाई के दौरान वो एनसीसी का भी हिस्सा रहीं. बाद में वो भारतीय वायुसेना में शामिल भी हुईं.
