Home खास खबर ट्रंप अचानक न्यूक्लियर टेस्ट वाला राग क्यों अलाप रहे? 33 साल से...

ट्रंप अचानक न्यूक्लियर टेस्ट वाला राग क्यों अलाप रहे? 33 साल से अमेरिका ने नहीं किया ऐसा विस्फोट

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आरोप लगाया है कि रूस, चीन और पाकिस्तान सहित कई देश छिपाकर अंडरग्राउंड न्यूक्लियर टेस्ट कर रहे हैं और अब अमेरिका भी ठीक ऐसा ही करेगा. रविवार, 2 नवंबर को जारी एक इंटरव्यू में ट्रंप ने CBS के एक प्रोग्राम में कहा, “रूस टेस्ट कर रहा है, और चीन टेस्ट कर रहा है, लेकिन वे इसके बारे में बात नहीं करते हैं.” उन्होंने कहा, ”मैं एकमात्र ऐसा देश नहीं बनना चाहता जो टेस्ट नहीं करता है.” उन्होंने न्यूक्लियर टेस्ट करने वाले देशों की लिस्ट में नॉर्थ कोरिया और पाकिस्तान को भी शामिल किया है.33 साल बाद फिर अमेरिका न्यूक्लियर ब्लास्ट करने वाला है?ट्रंप ने अमेरिका के न्यूक्लियर टेस्ट करने का आदेश देकर एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है. क्या अमेरिका सिर्फ न्यूक्लियर एक्सपेरिमेंट करने जा रहा है या वह न्यूक्लियर ब्लासट करके अपनी ताकत को परखेगा और बढ़ाएगा. अगर ट्रंप ने ब्लास्ट करने का आदेश दिया है तो इसका मतलब होगा कि 1992 के बाद अमेरिका पहली बार न्यूक्लियर विस्फोट करेगा.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version