बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान गुरुवार को होगा. बुधवार शाम तक पहले चरण के मतदान के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस चरण में कुल 3.75 करोड़ मतदाता 1,314 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला करेंगे. इस चरण में विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन के मुख्यमंत्री पद के चेहरे तेजस्वी यादव और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार एवं उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा के साथ-साथ 16 मंत्रियों की किस्मत भी दांव पर है.राघोपुर से तेजस्वी की हैट्रिक, या सतीश बदलेंगे गेमराष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव राघोपुर सीट से लगातार तीसरी जीत दर्ज करने की कोशिश में हैं. उनके मुख्य प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सतीश कुमार हैं, जिन्होंने 2010 में जनता दल (यूनाइटेड) के टिकट पर तेजस्वी की मां और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को पराजित किया था.
Home Uncategorized 16 मंत्री, तेजस्वी-तेजप्रताप, मैथिली सहित 1314 कैंडिडेट के भाग्य का फैसला, बिहार...










