Home उत्तर प्रदेश मौलवी बनने निकला था लखीमपुर खीरी का सुहेल कैसे बन गया आतंकी,...

मौलवी बनने निकला था लखीमपुर खीरी का सुहेल कैसे बन गया आतंकी, मां ने बताया क्या करता था उनका बेटा

गुजरात एटीएस ने रविवार को तीन संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया था, इसमें से एक उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले का रहने वाला मोहम्मद सुहेल उर्फ सुलेमान शामिल है. पास पड़ोस वाले हैरान हैं कि गुजरात एटीएस के हत्थे चढ़ा संदिग्ध आतंकी सुहेल 3 साल पहले घर से मौलवी बनने के लिए निकला था, लेकिन वह कब और कैसे आतंकी बन गया, किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी. उधर, उसकी मां का कहना है कि उनका बेटा बेकसूर है, उसे फंसाया गया है. वो कभी इस तरह के कामों में शामिल नहीं हो सकता. फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां उससे पूछताछ में जुटी हैं.तीन साल पहले मौलवी की ट्रेनिंग लेने निकला थाजानकारी के मुताबिक, सिंगाही कस्बे के वार्ड नंबर एक में रहने वाला मोहम्मद सुहेल तीन साल पहले मुजफ्फरनगर गया था. वह मुजफ्फरनगर के एक मदरसे में रहकर मौलवी बनने की ट्रेनिंग ले रहा था. घरवालों के अनुसार, वह छुट्टियों में घर आता था. आखिरी बार वह जुलाई 2025 में बकरीद के वक्त घर आया था. कुछ दिन घर पर रहने के बाद वह वापस चला गया. घरवालों की उससे फोन पर बात होती रहती थी.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version