केरल के नेदुमंगद में महिला मोर्चा (भाजपा की महिला शाखा) की एक कार्यकर्ता ने स्थानीय निकाय चुनाव में टिकट नहीं मिलने की आशंका में रविवार को आत्महत्या का प्रयास किया. पुलिस ने यह जानकारी दी. इस घटना से कुछ ही समय पहले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) कार्यकर्ता आनंद के. थम्पी (39) ने शनिवार को आत्महत्या कर ली थी और आरोप लगाया था कि उन्हें तिरुवनंतपुरम निगम के त्रिक्कण्णपुरम वार्ड सीट से टिकट नहीं दिया गयापुलिस के अनुसार, नेदुमंगद के पनायकोट्टला से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की महिला मोर्चा की नेता शालिनी ने मध्य रात्रि में आत्महत्या का प्रयास किया था, जिसके बाद उनका बेटा उन्हें अस्पताल ले गया. पुलिस ने कहा कि शालिनी की हालत स्थिर है और सुबह प्रारंभिक चिकित्सा सहायता के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई. शालिनी ने पत्रकारों से कहा कि वह महिला मोर्चा की जिला सचिव हैं और नेदुमंगद नगर पालिका चुनाव के लिए पार्टी उनकी उम्मीदवारी पर विचार कर रही है.
