मैक्सिको में इस समय हजारों-लाखों युवा सड़कों उतरे हुए हैं और लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. यह प्रदर्शन अब आक्रामक हो गया है और अथॉरिटीज को कुछ समझ नहीं आ रहा है कि आखिर वो इस पर कैसे लगाम लगाएं. इन प्रदर्शनों की शुरुआत इस महीने की शुरुआत में उस समय हुई जब मेयर की सार्वजनिक हत्या कर दी गई थी. इसके बाद से जो प्रदर्शन छोटे-छोटे स्तर पर हो रहे थे उन्होंने शनिवार को बड़ा रूप ले लिया Gen Z बैनर के तले हजारों युवा सड़कों पर उतर आए. प्रदर्शनकारी अब राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम के खिलाफ लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं और अब वो उनके आधिकारिक निवास नेशनल पैलेस तक पहुंच गए हैं. मैक्सिको में मेयर की हत्या मानो जैसे उन तमाम युवाओं को एक मैसेज की तरह थी जो देश में बढ़ती अव्यवस्था से तंग आ चुके थे. शनिवार को हजारों हुडी पहने प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति के निवास के बाहर इकट्ठा हुआ और उन्होंने बाड़ को गिरा दिया. पुलिस को आंसू गैस तक का प्रयोग करना पड़ गया और 120 लोगों के घायल होने की खबरे हैं. इसमें बड़ी संख्या में पुलिस ऑफिसर हैं. प्रदर्शनकारियों की पुलिस से भी झड़प हुई है और अब स्थिति नियंत्रण के बाहर है. शनिवार को जो प्रोटेस्ट मार्च हुआ उसमें कई एज ग्रुप के लोग शामिल थे. इनमें विपक्षी दलों के कई कार्यकर्ताओं समेत मिचोआकेन के मेयर कार्लोस मंजो के सपोर्टर्स भी शामिल थे. पब्लिक डे कार्यक्रम में उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. एक 17 साल के लड़के को उनकी हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.
