Home क्राइम पति ने सो रही पत्नी को लगाया पारे वाला इंजेक्शन, 9 महीने...

पति ने सो रही पत्नी को लगाया पारे वाला इंजेक्शन, 9 महीने तक तड़पने के बाद हो गई मौत

बेंगलुरु से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. अट्टीबेले इलाके में एक शख्स ने अपनी पत्नी को मरक्यूरी वाला इंजेक्शन देकर मार डाला. घरेलू हिंसा और हत्या की कोशिश का ये मामला डरा देने वाला है. महिला के पति ने उसे कथित तौर पर मरक्यूरी का इंजेक्शन लगा दिया था. जिसके बाद पिछले 9 महीने से वह जिंदगी से संघर्ष कर रही थी. अब उसकी मौत हो गई है.विद्या नाम की पीड़ित महिला ने गंभीर रूप से बीमार होने से पहले अपना विस्तृत बयान दिया था. उसके बयान के आधार पर 23 नवंबर 2025 को अट्टीबेले पुलिस स्टेशन में एक FIR दर्ज की गई थी. महिला ने पुलिस को बताया था कि उसके पति ने शिवरात्रि पर उसे पारे का इंजेक्शन लगाया था.9 महीनों तक किया संघर्ष, जहर से हुई मौतमौत से पहले पुलिस को दिए बयान में विद्या ने कहा था कि उसकी शादी बसवराज से हुई थी. शुरू से ही उसे अपने पति और ससुर से लगातार उत्पीड़न, अपमान और उपेक्षा झेलनी पड़ी. पति उसे बार-बार पागल कहकर घर में बंद कर देता था. उसे रिश्तेदारों के घर ले जाने से मना कर देता था. हर दिन उसके साथ दुर्व्यवहार करता था. दोनों का एक चार साल का बच्चा भी है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version