मध्य प्रदेश के रायसेन के गौहरगंज में एक छह साल की बच्ची के साथ रेप के बाद लोगों का गुस्सा इस कदर फूट पड़ा कि वे सड़क पर उतर आए. इसे लेकर बड़े पैमाने पर विरोध-प्रदर्शन शुरू हो गया. छिटपुट विरोध प्रदर्शन देखते ही देखते इतना ज्यादा बढ़ गया कि NH-45 पर पूरी तरह से नाकेबंदी कर दी गई. जिसकी वजह से करीब चार घंटे तक ट्रैफिक जाम रहा और हजारों यात्री वहां फंस गए.बच्ची संग रेप से गस्साई भीड़ ने लगाया लंबा जामदोपहर 12 बजे से 3:30 बजे तक मंडीदीप से भोपाल की तरफ जाने वाले रास्ते पर 14 किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम लगा रहा. वहीं ओबैदुल्लागंज की ओर 7 किमी. का रास्ता भी जाम रहा. लोग इतने गुस्से में थे कि उन्होंने रास्ते से हटने से ही इनकार कर दिया. जिसकी वजह से स्कूल बसें, ट्रक और एंबुलेंस समेत दूसरे वाहन हाईवे पर फंस गए. काफी समझाने के बाद भी जब भीड़ वहां से नहीं हटी तो पुलिस को उनको पीछे धकेलने के लिए हल्का बल प्रयोग करना पड़ा. कुछ लोगों को लाठियों से भी खदेड़ा गया. गनीमत ये रही कि किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई.
