Home खास खबर संभल में जोरदार भिड़ंत से चकनाचूर हो गई कार और पिकअप, 6...

संभल में जोरदार भिड़ंत से चकनाचूर हो गई कार और पिकअप, 6 लोगों की दर्दनाक मौत

उत्तर प्रदेश के संभल में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं चार लोग घायल हुए हैं. गंगा एक्सप्रेसवे पर कार और बोलेरो पिकअप की आमने-सामने से जोरदार भिडंत हो गई थी. इस हादसे में मौतों के साथ ही कई लोग बुरी तरह से घायल भी हुए हैं. टक्कर कितनी भीषण रही होगी इस बात का अंदाजा कार की हालत देखकर लगाया जा सकता है कि कार और पिकअप दोनों तरह से चकनाचूर हो चुकी है.कार तो पूरी तरह से पिचक चुकी है. उसको तो पहचानना तक मुश्किल हो गया है. हादसे की खबर आसपास फैलते ही बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ वहां जमा हो गई. उन्होंने पुलिस को तुरंत हादसे की सूचना दी. हादसे से की जानकारी मिलते ही संभल के ASP कुलदीप सिंह पुलिस फोर्स के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को निजी वाहन और एंबुलेंस से जिला अस्पताल में इलाज के लिए भिजवाया. वहीं मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version