उत्तर और दक्षिण भारत को सांस्कृतिक रूप से जोड़ने वाले ‘काशी-तमिल संगमम’ का चौथा संस्करण मंगलवार को वाराणसी में हुआ. इसका उद्घाटन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया. इस दौरान एक शराबी युवक ने योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए मंच के पास तक पहुंच गया. उनके सुरक्षा कर्मियों ने युवक को तत्काल वहां से हटाया. कहां पर आयोजित हो रहा है ‘काशी-तमिल संगमम”काशी-तमिल संगमम’ का आयोजन वाराणसी के नमो घाट पर किया गया है. इस कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ के अलावा तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद थे. इसी दौरान एक शराबी युवक मंच के पास पहुंच कर हंगामा करने लगा. मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात कमांडो ने तत्काल करवाई करते हुए उसको वहां से हटाया. काशी और तमिलनाडु के पारंपरिक कलाकार संयुक्त प्रस्तुति देते हुए भारतीय संस्कृति का संगम प्रस्तुत करेंगे.उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि काशी तमिल संगमम में शामिल होने के लिए विद्यार्थियों का पहला दल शनिवार सुबह कन्याकुमारी से विशेष ट्रेन से रवाना हुआ. बयान के मुताबिक कन्याकुमारी से 43, तिरुचिरापल्ली से 86 और चेन्नई से 87 छात्र इस यात्रा में शामिल हुए हैं.
