सिरसागंज विधानसभा क्षेत्र के ग्राम डांडियामई में समाजवादी पार्टी द्वारा PDA (दलित-पिछड़ा-अल्पसंख्यक) पाठशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में सपा जिलाध्यक्ष शिवराज सिंह यादव के बयान के बाद सियासी विवाद खड़ा हो गया. पाठशाला को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि “हम हिन्दू नहीं, यादव हैं” और मनुस्मृति का विरोध करते हुए जाति व्यवस्था पर सवाल उठाए.उसे नहीं मानता जो…उन्होंने कहा कि “जो धर्म इंसान को कुत्ते से नीचे कर दे, मैं उसे नहीं मानता” और शूद्र की संज्ञा को लेकर परंपरागत वर्ण व्यवस्था की आलोचना की. शिवराज सिंह यादव ने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार में दलितों और पिछड़ों पर सबसे ज्यादा अत्याचार हुए हैं. PDA की व्याख्या करते हुए उन्होंने कहा कि देश की करीब 90 प्रतिशत आबादी होने के बावजूद दलित-पिछड़ा-अल्पसंख्यक वर्ग सत्ता से बाहर है और एक सीमित वर्ग व्यवस्था पर काबिज है.
