BMC चुनाव को लेकर में मुंबई पुलिस ने फर्जी नोटों के नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अहम कामयाबी हासिल की है. फर्जी करेंसी मामले में फरार चल रही महिला आरोपी को पुलिस ने बांग्लादेश बॉर्डर के पास से गिरफ्तार कर लिया है. यह गिरफ्तारी उस केस से जुड़ी है, जिसमें पिछले हफ्ते दादर रेलवे स्टेशन के पास एक आरोपी को नकली नोटों के साथ दबोचा गया था.पुलिस के मुताबिक, बीते सप्ताह मुंबई पुलिस की शिवाजी पार्क पुलिस ने दादर रेलवे स्टेशन के नजदीक से अमरुद्दीन शेख नाम के एक व्यक्ति को पकड़ा था. आरोपी के पास से 500-500 रुपये के कुल 72 हजार रुपये के हाई क्वालिटी फर्जी नोट बरामद हुए थे. शुरुआती जांच में ही पुलिस को शक हो गया था कि ये नकली नोट बेहद सधे हुए तरीके से तैयार किए गए हैं और संभव है कि इन्हें बांग्लादेश से भारत लाया गया हो.पूछताछ के दौरान अमरुद्दीन शेख ने कबूल किया कि वह इससे पहले भी बड़ी मात्रा में फर्जी नोट बाजार में चला चुका है. पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि ये नकली नोट मुंबई और आसपास के किन-किन इलाकों में खपाए गए और इनके जरिए किन लोगों तक पैसा पहुंचा.
