देश की राजधानी दिल्ली के लक्ष्मी नगर ट्रिपल मर्डर केस में पुलिस को आरोपी यशवीर सिंह के घर से मिली डायरी ने कई अहम सुराग दिए हैं. डायरी में घर की कई बातें लिखी हुई है. जैसे कि कब क्या सामान मंगाया गया, खाने-पीने और अन्य रोजमर्रा की जरूरतों के खर्च का विस्तार से रिकॉर्ड है. सबसे बड़ी बात, इसमें कर्ज का भी जिक्र हैं: पुलिस के अनुसार यशवीर ने कम-से-कम 11 लोगों से उधार लिया था. किसी से ₹5 लाख, किसी से ₹10 लाख, जिससे उसके ऊपर भारी वित्तीय दबाव बना हुआ था.गहने बेचकर लिया था लोनजांच में सामने आया कि यशवीर ने लक्ष्मी नगर में एक फ्लैट ₹27,000/माह किराए पर लिया था और पिछले छह महीने का किराया नहीं चुकाया गया था. पुलिस को यह भी पता चला कि यशवीर ने साली के गहने गिरवी रखकर लोन लिया था, जो वैवाहिक विवाद की बड़ी वजह बना. बाद में यह आभूषण उसने किसी रिश्तेदार से नया उधार लेकर छुड़वाए. प्रारंभिक पूछताछ में पुलिस का मानना है कि आर्थिक तंगी और बढ़ते कर्ज ने आरोपी को डिप्रेशन में धकेला और वह मानसिक रूप से बेहद परेशान था.
