तुर्कमान गेट पर फैज-ए-इलाही मस्जिद के आसपास बने अवैध अतिक्रमण को ढहा दिया गया. मलबा भी यहां से हटा दिया गया है. हालात अभी वहां सामान्य बने हुए हैं. मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात रामलीला मैदान क्षेत्र में फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास अतिक्रमण रोधी अभियान के दौरान हिंसा भड़क गई, जब कई लोगों ने पुलिसकर्मियों पर पथराव किया. ऐसे में आज भी यहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं. पूरे इलाके में बीएनएस की धारा-163 लगी हुई है. तुर्कमान गेट के आसपास के बाजार आज भी बंद हैं. ऐसे में क्या फैज-ए-इलाही मस्जिद में आज जुमे की नमाज अदा करने की इजाजत दी जाएगी?जुमे की नमाज़ के मद्देनजर फैज-ए-इलाही मस्जिद के आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. आम लोगों को फैज-ए-इलाही मस्जिद में आज नमाज पढ़ने की इजाजत नहीं है. शांति कमिटी के साथ पुलिस की बातचीत भी हुई है. इसके बाद शांति कमिटी के लोगों ने अपील की है कि आज जुमे की नमाज लोग घरों में ही पढ़ें. अगर किसी अन्य मस्जिद में लोग नमाज पढ़ने जा रहे हैं, तो वह मस्जिद से सीधे घरों को जाएं.. मस्जिद के आसपास के एरिया में लोगों के जुटने पर प्रतिबंध लगाया हुआ है. तुर्कमान गेट के आसपास की सड़कों पर बंद किया गया है. यहां दुकाने भी पिछले 2 दिनों से बंद हैं. ऐसे में आज का दिन बेहद अहम रहने वाला है, क्योंकि यहां के स्थानीय लोग जुमे की नमाज पढ़ने के लिए भारी संख्या में यहां पहुंच सकते हैं.
