ईरान में जनता का विद्रोह दो हफ्तों से जारी है और इसका असर अब पूरी दुनिया में देखने को मिल रहा है. अमेरिका में ईरानी शासन के विरोध में एक ऐसी ही रैली हो रही थी जब एक ट्रक से प्रदर्शनकारियों को कुचलने की कोशिश हुई. अधिकारियों ने कहा कि रविवार दोपहर को लॉस एंजिल्स में ईरानी शासन विरोधी रैली के दौरान एक यू-हॉल ट्रक प्रदर्शनकारियों की भीड़ में घुस गया. लॉस एंजिल्स पुलिस ने बताया कि ट्रक तेजी से आने के कारण प्रदर्शनकारी रास्ते से हट गए और फिर ड्राइवर को पकड़ने की कोशिश करने के लिए तेज रफ्तार ट्रक के पीछे भागे.हॉल ट्रक को, जिसके साइड के शीशे टूटे हुए थे, कई ब्लॉक दूर रोका गया और पुलिस कारों ने घेर लिया. एबीसी7 न्यूज हेलीकॉप्टर फुटेज में दिखा कि प्रदर्शनकारियों ने ट्रक को घेर लिया और उस ड्राइवर पर मुक्के बरसा रहे हैं. पुलिस अधिकारी भीड़ को नियंत्रित करते हुए दिख रहे है. पुलिस विभाग ने पुष्टि की कि उसके अधिकारी घटनास्थल पर थे, लेकिन तुरंत यह नहीं बताया कि किसी को गिरफ्तार किया गया है या नहीं.
