बिहार की राजधानी पटना में NEET की छात्रा की मौत का मामला तूल पकड़ता दिख रहा है. छात्रा को इंसाफ दिलाने के लिए राज्य के अलग-अलग शहरों में प्रदर्शन का दौर शुरू हो गया है. शनिवार को जहानाबाद में भी पीड़िता को इंसाफ दिलाने की मांग के साथ लोगों ने कैंडल मार्च निकाला. इस मामले में अब सियासत भी तेज होती दिख रही है. राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने भी इस मामले में सरकार पर निशाना साधा है. राजद कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च निकालकर नीतीश सरकार के खिलाफ बिगुल फूंक दिया है. इस दौरान राजद विधायक राहुल कुमार ने प्रशासन पर लीपापोती करने सहित कई सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. राजद कार्यकर्ताओं ने हाथों में मोमबत्तियां लेकर न्याय की मांग की और दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की आवाज बुलंद की. यह कैंडल मार्च शहर के अरवल मोड़ से शुरू होकर सट्टी मोड़,हॉस्पिटल मोड़ होते हुए कारगिल चौक तक गया जहां दिवंगत छात्रा की श्रद्धांजलि दी. जिसमें बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और स्थानीय लोग शामिल हुए.










