Home क्राइम बिहार के जज की पत्नी को झारखंड में मारी गोली, पीड़िता बोली-...

बिहार के जज की पत्नी को झारखंड में मारी गोली, पीड़िता बोली- पति का लड़की के साथ अवैध संबंध, तलाक का केस चल रहा

झारखंड के गोड्डा जिले के पथरगामा थाना क्षेत्र अंतर्गत गांधी ग्राम के पास एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां समस्तीपुर सिविल कोर्ट में पदस्थापित एक न्यायिक पदाधिकारी की पत्नी वंदना कुमारी को सरेआम गोली मारकर मौत के घाट उतारने की कोशिश की गई. इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. आनन-फानन में घायल वंदना कुमारी को इलाज के लिए भागलपुर के जवाहर लाल नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति अत्यंत चिंताजनक बनी हुई है.

घटना के संबंध में वंदना कुमारी ने अपने भैसुर समेत ससुराल पक्ष के लोगों पर हत्या की नियत से हमला करने का सीधा आरोप लगाया है. वंदना कुमारी के अनुसार उनकी शादी वर्ष 2019 में गोड्डा जिले के हनवारा निवासी संतोष कुमार शाह से हुई थी. पीड़िता का कहना है कि जब उनके पति भागलपुर में कोचिंग संस्थान चलाते थे, तभी से उनका किसी अन्य महिला के साथ अवैध संबंध था.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version